Mirzapur 2 Trailer Review in Hindi - मिर्जापुर 2 ट्रेलर का फुल रिव्यू

किसी मशहूर लेखक ने कहा था कि कागज पर लिखने वाले पेन में बड़ी-बड़ी जंग लड़ने वाली तलवार से भी ज्यादा ताकत होती है, ठीक है आपने लिखा हमने मान लिया बस छोटा सा सवाल अगर तलवार किस जगह बंदूक निकले तो पहेली का जवाब देने के लिए खुद मुन्ना भैया और पूरा त्रिपाठी परिवार आपके जिंदगी में वापस लौटने वाले हैं। पेन का क्या हुआ उस पर ज्यादा ध्यान ना देते हुए मुद्दे वाली बात यह है कि मिर्जापुर के चाहने वालों दिवाली साल थोड़ा जल्दी लौट आई है, क्योंकि बंदूक के पटाखों का शोर अभी से हवा में गूंजने लगा है, खुशी की बात है जब भी इतिहास में मारपीट का खून खराबे का जिक्र किया जाएगा मिर्जापुर की तस्वीर हजारों लाखों लोगों की आंखों में रोशनी बन के पूरे कमरे को अतरंगी गालियों के शोर से रोशन करते ही धोखेबाजी में लिपटा हुआ चाल सरीफ का वही पुराना खेल जिसमें इंसान की जान की कीमत कबाड़े में बिकने वाली रद्धि से ज्यादा सस्ती होती है। एक बार फिर से आपके टीवी स्क्रीन की शोभा बढ़ाने वाला है। बस इस बार धमाका थोड़ा जोरदार होगा अपने कान के पर्दे संभाल के रखिएगा कहानी मई से शुरू होगी जहां पर पिछले सीजन का आखिरी पन्ना फाड़ दिया गया...